युवा नेता डाॅ़ विक्रांत भूरिया ने भी ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर किया गहन जनसम्पर्क
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - युवा नेता डाॅ़ विक्रांत भूरिया ने आज शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के पक्ष में ग्रामीणों से मिलकर दिनांक 21 अक्टूंबर को हाने वाले मतदान में भाग लेकर कांग्रेस पार्टी को विजयी बनाने की अपील की है। आगे भूरिया ने कहा कि कांतिलाल भूरिया की जीत निश्चित है, और वे चुनाव जितने के बाद इस क्षेत्र के विकास के लिए कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे । उन्होंने प्रदेश एवं देश की सरकारों में मंत्री पद पर रहते हुए इस जिले में कई विकास कार्य किये हैं, और आज भी वे झाबुआ जिले को उन्नति के शिखर पर ले जाना चाहते हैं। ग्रामीण अंचल क्षेत्रों में लोगों की आम सुविधाओं को देखते हुए मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने क्षेत्र में नई-नई योजनाओं को लागु कर जनता को लाभ पहुंचाया है। एवं कई योजनाएं जो लम्बीत है वह चुनाव के बाद पुरी की जाएगी। विक्रांत भूरिया ने आज छायन सेमलखेडी छागोला, खेडाअन्धारवड, जुनागाॅव, सनोड, चोरमाण्डली, झांझरवा, सरदारपुर, ढाकनीतलाई चुई, माछलियाझीर, कडिया मोरडुण्डिया, ढढोरी, छायनखुर्द आदि जगहों पर जाकर खाटला बैठक एवं नुक्कड़ सभा ली एवं ग्रामीण क्षेत्रों के गणमान्यों से रूबरू हुए। इस अवसर पर सुश्री कलावती भूरिया, पांचीलाल मेड़ा, सहित सेक्टर प्रभारी, बूथ प्रभारी, सरपंच, पंच तड़वी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।