कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया 5 अक्टूंबर को निम्नलिखित ग्रामीण क्षेत्रों में करेंगे जनसम्पर्क | Congress pratyashi kanti laal bhuriya 5 October

कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया 5 अक्टूंबर को निम्नलिखित ग्रामीण क्षेत्रों में करेंगे जनसम्पर्क

कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया 5 अक्टूंबर को निम्नलिखित ग्रामीण क्षेत्रों में करेंगे  जनसम्पर्क

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल जी भूरिया दिनांक 5 अक्टंूबर शनिवार को निम्नलिखित ग्रामीण क्षेत्रों में नुक्कड़ सभा, खाटला बैठक एवं जनसम्पर्क करेंगे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता एवं प्रवक्ता हर्ष भटट् ने जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया अपने समर्थकों के साथ झाबुआ से रवाना होकर प्रातः 9ः00 बजे आंबाखेड़ी पहुंचेंगे तथा वहां पर नुक्कड़ सभा करेंगे। वहां से वे रवाना होकर, 9ः30 पर बुड़कुई, सुबह 10 बजे चैरियाबरड़ी, 10ः30 बजे सेमलखेड़ी 11 बजे पाटबयड़ी व 11ः30 बजे कदवाल, 12 बजे चुलिया, 12ः30 बजें नाहरपुरा पहुंचेगे दोपहर 1ः00 बजे रतनपुरा, दोपहर 1ः30 बजे कोटड़ा, दोपहर 2ः00 बयड़ा, दोपहर 2ः30 बजे बेगल गांव पहुंचकर नुक्कड़ सभा लेंगे। दोपहर 3 बजे अरण्डी फलिया 3ः30 बजे उत्ती, शाम 4 बजे कुण्डलवासा, 4ः30 बजे चुड़ी, 5 बजे ढेढरवासा, 5ः30 बजे सियाली, 6 बजे फुटतलाब, 6ः30 बजे कोलिया बयड़ा में नुक्कड़ सभा लेंगे । श्री भूरिया के साथ कांग्रेस के पदाधिकारी सेक्टर प्रभारी, बूथ प्रभारी, कांग्रेस कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

वार्ड क्रमांक 4 एवं वार्ड क्रमांक 18 में महिलाएं करेंगी जनसम्पर्क। 

 श्री भटट् ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के पक्ष में दिनांक 5 अक्टूंबर शनिवार को झाबुआ नगर के वार्ड क्रमांक 4 एवं वार्ड क्रमांक 18 के सज्जन रोड़, बावड़ी मज्जिद, अमन काॅलोनी, सिद्धेश्वर काॅलोनी, आयोध्य बस्ती एवं टिचर काॅलोनी महिला नेत्री श्रीमती कल्पना भूरिया नगर पालिका अध्यक्ष मन्नु बेन डोडियार के नेतृत्व में घर-घर जाकर महिला एवं कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गहन जनसम्पर्क करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News