विश्व वृद्ध दिवस मनाकर सम्मान किया | Vishv vradh divas manakar samman kiya

विश्व वृद्ध दिवस मनाकर सम्मान किया

विश्व वृद्ध दिवस मनाकर सम्मान किया

देपालपुर (दीपक सेन) - ग्राम पंचायत तकीपुरा द्वारा विश्ववृद्ध दिवस मनाकर ग्राम पंचायत के सबसे वरिष्ठ वृद्ध नागरिक देवीसिंह भगीरथ कायत का सम्मान शाल,श्रीफल,एवम पुष्पहार पहनाकर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फारेस्ट विभाग के सूरजसिंह बोड़ाना थे,अध्यक्षता सरपंच राजेश बड़वाया  ने की। इस अवसर पर ग्रामीणजन उपस्तिथ थे।कार्यक्रम का संचालन सचिव प्रहलाद दुबे ने किया  एवम आभर सहायक सचिव संतोष मंडलोई ने माना।

Post a Comment

Previous Post Next Post