विद्यालय के भैया बहन ओर दीदी आचार्यों ने मातारानी की आराधना की | Vidhyalaya ke bhaiya bahan or didi achryo ne matarani ki aradhna

विद्यालय के भैया बहन ओर दीदी आचार्यों ने मातारानी की आराधना की


धरमपुरी (गोलू पटेल) - सरस्वती शिशु मंदिर भारतीय संस्कृति की गरिमा को बनाए रखते हुए विद्यालय के भैया-बहन एवम् दीदी-आचार्यों ने मातारानी की आराधना गरबों के अनुरूप विशेष वेशभूषा  में गरबा उत्सव का आनन्द उठाया ।इस अवसर पर शुभम शिक्षा समिति के अध्यक्ष महोदय श्री भारत कुमार जी महाजन,प्राचार्य श्री भुरेसिंह मौर्य,प्रभारी प्रधानाचार्य श्री रेवाराम धनगर ने नवरात्रि एवम् दशहरे के महत्व पर प्रकाश डाला। इंग्लिश मीडियम प्रभारी श्रीमती रंजीता जायसवाल, हिन्दी मीडियम प्रभारी श्रीमती संगीता संचार वरिष्ठ दीदी श्रीमती सरिता कुशवाह,संगीता दसोँधी, शैफाली वर्मा भारती मुरवेज, रूपाली जोशी एवम् समस्त दीदी-आचार्यो ने भैया-बहनों को शुभकामनाएं दी । भैया-बहनों ने भी दीदी-आचार्यों के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया । कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती मनीषा पगारे दीदी एवम् आचार्य श्री विक्रम जी वर्मा ने किया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post