छिंदवाड़ा कांग्रेस भवन में सैकड़ों युवाओं ने ग्रहण की NSUI की सदस्यता
छिंदवाड़ा (मनीष घोरसे) - NSUI के कार्यकारी जिलाध्यक्ष विक्रम आहाके ने बताया कि प्रदेश के लाडले मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी एवं लोकप्रिय सांसद नकुल नाथ जी की रीति नीति से प्रमाणित होकर नेर के छात्र नेता निकुंज पटेल के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण तथा शहरी युवाओं ने कांग्रेश भवन पहुंचकर जिला पंचायत पूर्व उपाध्यक्ष अमित सक्सेना चौरई विधायक सुजीत चौधरी पांडुरना विधायक निलेश उइके NSUI जिलाध्यक्ष विक्रम आहके के समक्ष NSUI की सदस्यता ग्रहण की वरिष्ठ नेताओं के द्वारा सभी छात्रों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।
Tags
chhindwada