कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने आज ग्रामीणों क्षैत्रों में किया अपना चुनावी जन सम्पर्क
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल जी भूरिया आज शनिवार को ग्रामीण क्षेत्रों में नुक्कड़ सभा, खाटला बैठक एवं जनसम्पर्क किया। कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया अपने समर्थकों के साथ झाबुआ से रवाना होकर प्रातः 9ः00 बजे आंबाखेड़ी पहुंचे तथा वहां पर नुक्कड़ सभा ली। वहां से वे रवाना होकर, बुड़कुई, चैरियाबरड़ी, सेमलखेड़ी पाटबयड़ी व कदवाल, चुलिया, नाहरपुरा पहुंचेगे रतनपुरा, कोटड़ा, बयड़ा, बेगल गांव पहुंचकर नुक्कड़ सभा ली। श्री भूरिया ने दोपहर बाद अरण्डी फलिया उत्ती, कुण्डलवासा, चुड़ी, ढेढरवासा, सियाली, फुटतलाब, कोलिया बयड़ा में नुक्कड़ सभा ली। जगह-जगह भूरिया जी का ग्रमीण क्षैत्र के लोगों ने स्वागत करते हुए विश्वास दिलाया कि हम लोग अब कांग्रेस पार्टी को ही इस क्षैत्र से भारी बहुमत से जिताऐंगे। ग्रामीण क्षै़त्र के निवासीयों ने श्री भूरिया को अपने क्षैत्र की समस्याओं से अवगत कराया। श्री भूरिया ने कहा कि आप लोग मुझे इस चुनाव में जीताकर भेजे जिससें कि मैं आप लोगो की सेवा कर सकुं। मैंने मंत्री, सांसद एवं विधायक रहते हुए इस क्षैत्र के लिए अनेक कार्य किए है। झाबुआ जिला देश की मुख्य धारा से जुड़ चुका है। मैंने अपने कार्यकाल के दौरान गांव में स्कुल, छात्रावास, सड़के, सिंचाई के लिए स्टापडेम, तालाब एवं गांव में बिजली की व्यवस्था सहित अनेक कार्य किए है जो आपके सामने है। आप लोग भा0ज0पा0 के कुप्रचार से सावधान रहे उन्होंने पिछले 15 वर्षो में इस क्षैत्र की जनता के साथ छल किया है। आप लोगों के भा0ज0पा नेताओं के भहकावे में न आवे वे चुनावी वादे भूल जाते है उनके नेताओं ने केवल अपना विकास किया है उनके कार्यकाल को जनता ने देखा है आने वाले चुनाव में आप लोग कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत से विजय दिलावे। इस अवसर पर पूर्व विधायक जेवियर मेड़ा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कांतिलाल भूरिया को इस क्षैत्र का उम्मीदवार बनाया है उनकी कार्य कुशलता किसी से छिपी नहीं है। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा सभी वर्गो की भलाई के लिए कार्य किया है। म0प्र0 की कमलनाथ सरकार ने पिछले 8 माह में झाबुआ जिले को करोड़ो रूपये की सौगाते दी है जिसका लाभ आपको जल्द ही मिलेगा। इस अवसर पर विजय पाण्डे, आदित्य सिंह राठौर, बंशी भाई मेथू, रमेश जैन, कमरू बाई अजनार, बाला जी, मैथू बाई आदि उपस्थित थे।