विधायक ने की माता रानी की आरती
मेघनगर (जिया उल हक क़ादरी) - थांदला विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री वीरसिंह जी भूरिया द्वारा मेघनगर के शंकर मंदिर तथा दशहरा मैदान मैं वंदे मातरम ग्रुप द्वारा आयोजित गरबा पंडाल में जाकर आरती की इस अवसर पर साथ मे कमलनाथ विचार सद्द्भावना मंच के जिलाध्यक्ष श्री शाहरुख खान NSUI जिला उपाध्यक्ष रोशन बारिया,शहर कांग्रेस कॉमेटी अध्यक्ष आनन्दी लाल पडियार,पूर्व युथ कांग्रेस अध्यक्ष एवं उत्सव समिति के अध्यक्ष श्री दिलीप देवाणा ,अरुण ओहारी, अमित लालवानी,मुकेश निनामा,दिनेश डामोर,यूसुफ नन्ने खा अनेक कार्यकर्ताओं उपस्थिति थे नगर में माता रानी के गरबों का माहौल पूरे चरम सीमा पर है रोजाना भक्तों द्वारा माता रानी की आरती में सम्मिलित होकर देर रात तक गरबा रास किया जा रहा है।
Tags
jhabua