विधायक मुकेश पटेल जनजाति कल्याण परामर्शदात्री समिति सदस्य मनोनित, वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने जताया हर्ष | Vidhayak mukesh patel janjati kalyan paramarshdatri samiti sadasy manonit

विधायक मुकेश पटेल जनजाति कल्याण परामर्शदात्री समिति सदस्य मनोनित, वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने जताया हर्ष

विधायक मुकेश पटेल जनजाति कल्याण परामर्शदात्री समिति सदस्य मनोनित, वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने जताया हर्ष

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर जनजाति कल्याण विभाग मंत्री ओमकारसिंह मरकाम ने क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल को जनजाति कार्य तथा विमुक्त, घुमक्कड एवं अर्द्ध घुमक्कड जनजाति कल्याण विभाग परामर्शदात्री समिति का सदस्य मनोनित किया है। 

विधायक पटेल के अलावा समिति में विधाानसभा सैलाना के विधायक हर्ष विजय गेहलोत गुडडू, विधायक दिलीप कुमार मकवाना, विधायक कुंवरजी कोठार, विधायक बिसाहुलालसिंह व विधायक सीताराम को भी समिति का सदस्य मनोनित किया गया है। विधायक पटेल को जनजाति कल्याण परामर्शदात्री समिति का सदस्य मनोनित होने पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेश पटेल, जोबट विधायक कलावती भूरिया, नपा अध्यक्ष सेना पटेल,जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर,  जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष बापू पटेल, कांग्रेस आइटी सेल सोनू वर्मा, दिलीप पटेल, , कांग्रेस सेवादल के झेतरसिंह आदि ने हर्ष जताते हुए बधाई दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post