वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश जैन का निधन, विधायक सहित कई दिग्गजो ने घर पहुँचकर संवेदनाएं व्यक्त की | Varisht patrakar omprakash jain ka nidhan

वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश जैन का निधन, विधायक सहित कई दिग्गजो ने घर पहुँचकर संवेदनाएं व्यक्त की

वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश जैन का निधन, विधायक सहित कई दिग्गजो ने घर पहुँचकर संवेदनाएं व्यक्त की

राणापुर (ललित बंधवार) - त्रिस्तुतिक जैन समाज के सदस्य, पत्रकार ओमप्रकाश कांतिलाल जी सालेचा( होटल वाले) का निधन शुक्रवार रात्रि 8 बजे हो गया। शनिवार को स्थानीय मुक्तिधाम पर अंत्येष्टि की गई। भाजपा की ओर से मनोहर सेठिया, मंडल अध्यक्ष रामेश्वर नायक, राजेश पोरवाल आदि ने पुष्पमाला अर्पित की। पत्रकार संघ की ओर से संजय अग्रवाल, कमलेश नाहर, ललित सालेचा, हेमेंद्र अरोड़ा ने शाल ओढाई।

मुक्तिधाम पर सालेचा के पुत्रों पंकज, अनिल ने मुखाग्नि दी।श्रद्धांजलि सभा मे त्रिस्तुतिक जैन श्रीसंघ से ललित सकलेचा, मुनिसुव्रत स्वामी जिन मंदिर श्रीसंघ अध्यक्ष चन्द्रसेन कटारिया, पत्रकार संघ से डॉ बीडी काबरा, नवयुवक परिषद से जितेंद्र सालेचा ने श्रद्धांजलि दी। संचालन संजय अग्रवाल ने किया।पिपलोदा में चातुर्मास कर रहे गच्छाधिपति आचार्य देवेश श्रीमद्विजय नित्यसेन सूरीश्वरजी मसा ने अपने शोक संदेश में सालेचा की गुरुभक्ति की प्रशंसा की। चुनाव प्रचार करने आये खंडवा सांसद नन्दकुमार सिंह चौहान, विधायक ऊषा ठाकुर,नप अध्यक्ष सुनीता अजनार,भाजपा प्रत्याशी भानु भूरिया, ललित बंधवार आदि ने भी उनके निवास पर जाकर संवेदना व्यक्त की।

Post a Comment

Previous Post Next Post