इंटर स्कूल शाखा स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता संपन्न | Enter school shakha stariy bharat ko jano pratiyogita sampann

इंटर स्कूल शाखा स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता संपन्न

कनिष्ठ वर्ग में हिमालय इंटरनेशनल तो वरिष्ठ वर्ग में शासकीय बालक उमावि के बच्चों ने मारी बाजी

इंटर स्कूल शाखा स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता संपन्न
वरिष्ठ एवं कनिष्ठ वर्ग में प्रथम आए प्रतियोगियों को पुरस्कृत करते अतिथि

धामनोद (मुकेश सोडानी) - भारत विकास परिषद शाखा धामनोद द्वारा सुयश कंप्यूटर कॉलेज में इंटर स्कूल शाखा स्तरीय "भारत को जानो" प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता संयोजक सन्नी पंडित एवं  प्रबंधक विकास अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में नगर के 14 स्कूलों आदर्श एकेडमी, गुरुकुल स्कूल, हिमालय इंटरनेशनल स्कूल, दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल, निमाड़ केंब्रिज पब्लिक स्कूल, एन जी जैन स्कूल, मां नर्मदा एकेडमी, शासकीय बालक उमावि, शासकीय कन्या उमावि, पहल ए स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, अंबिका हायर सेकेंडरी स्कूल, डोंगले पब्लिक स्कूल एवं शिशुकुंज ने भाग लिया । जिसमे कनिष्ठ वर्ग (6ठी से 8वीं) के 24 एवं वरिष्ठ वर्ग (9वीं से 12वीं) के 28 इस तरह कुल 52 प्रतिभागियों ने भाग लिया । 

विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह से भारत वर्ष के धर्म संस्कृति इतिहास भूगोल अर्थशास्त्र राष्ट्रीय गौरव खेलकूद एवं समसामयिक जानकारी पर आधारित प्रश्नों को हल करने का पुरजोर प्रयास किया ।

प्रतियोगिता में 50 प्रश्नों हेतु कुल 100 अंक निर्धारित थे । एवं प्रत्येक वर्ग में प्रत्येक विद्यालय की टीम के 2 विद्यार्थियों ने भाग लिया इस तरह कुल प्राप्तांक 200 रहे ।

प्राप्त अंकों के आधार पर कनिष्ठ वर्ग में हिमालय इंटरनेशनल स्कूल की केशोरी पाटीदार 96 और महिमा मित्तल 74 कुल 170 अंकों के साथ प्रथम स्थान, आदर्श एकेडमी के राघव जायसवाल 82 संदीप कुशवाह 76 अंक कुल 158 अंकों के साथ द्वितीय स्थान एवं दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल की आस्था पाटीदार 86 मानस पाटीदार 58 कुल 144 अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहे ।

जबकि वरिष्ठ वर्ग में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धामनोद के प्रवीण नायक 86 कृष्णा मोहिते 90 कुल 176 अंक के साथ प्रथम स्थान, आदर्श एकेडमी के चारुल पाटीदार 62 तनिश पाटीदार 80 कुल 142 अंकों के साथ द्वितीय स्थान जबकि गुरुकुल स्कूल की अर्पिता जोशी 52 एवं निशांत नामदेव 72 कुल 124 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे ।

पुरस्कार वितरण में मुख्य अतिथि डॉक्टर तापस कुंभकार एवं विशिष्ट अतिथि समाजसेवी धर्मेंद्र मालवीय व संजय पाटीदार के साथ भारत विकास परिषद के प्रांतीय संस्कार प्रमुख विजय नामदेव अध्यक्ष द्वारका सराफ सचिव अनूप सक्सेना, मौजूद रहे । प्रतियोगिता के आयोजन में डॉ अजय सिंह चौहान, सचिन यादव, संजय सेन, सोनू गांधी, राजू उतवानी, विजेंद्र सिंह चौहान एवं सुयश कंप्यूटर कॉलेज के एनएसएस के स्वयंसेवकों का भी सराहनीय योगदान रहा ।

प्रतियोगिता प्रभारी अनिल पाटीदार ने कहा कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश बच्चों में भारत के गौरवशाली इतिहास एवं वर्तमान को जानने की जिज्ञासा पैदा करना है । 

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News