वनेश्वर मारुति नंदन कुटीर हनुमान मंदिर फुटतलाव में होता है प्रादेशिक स्तर का नवरात्रि महोत्सव
नवरात्रि महोत्सव की दसवीं वर्षगांठ पर गरबा गायिका शहनाज अख्तर देगी प्रस्तुति
मेघनगर (जियाउल हक क़ादरी) - गुजरात सिमा से सटे मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के मेघनगर में गरबो का एक विशेष रंग और माहौल देखने को मिल रहा है...नगर के समीपस्थ गुजरात राज्य होने की वजह से यहां पर मध्यप्रदेश के प्रादेशिक स्तर की नवरात्रि महोत्सव का आयोजन वनेश्वर मारुति नंदन कुटीर हनुमान मंदिर फुटतलाब में उमंग उत्साह के साथ धूमधाम से आयोजीत किया गया...... नगर के आयोजक प्रादेशिक समाजसेवी सुरेशचंद पूरणमल जैन परिवार द्वरा फुटतलाव मंदिर पर दसवी वर्ष गांठ में इस नवरात्रि महोत्सव पर फुटतलाव मंदिर प्रांगण में भव्य पंडाल बनाकर सजाया गया तो यहां पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी गुजरात के अहमदाबाद बड़ौदा व महाराष्ट्र के मुंबई से गरबा नृत्य ग्रुप द्वारा महाराष्ट्रियन गरबा दल,राधा कृष्ण गरबा नृत्य दल, कालका वेस भूषा गरबा नृत्य दल शहीत अनेको दलों द्वारा गरबो की शानदार प्रस्तुति दी जा रही हैं.... वही माँ भक्त माता जी की भक्ति में 9 दिनों तक एक से बढ़कर एक मां की आराधना में अलग-अलग परिधानों और रंगों में दिखाई दे रहे हैं वही इंदौर के सुप्रसिद्ध डेकोरेशन द्वारा विद्युत शास्त्र सजा भी विशेष आकर्षण का केंद्र रहती है जो इस दुधिया रोशनी में छटा बिखेर कर मां की आराधना में सितारों से टीम टीमाती है। विधुत साज सज्जा की सुंदरता भी माँ भक्तो को देखते ही बनती है।