बालाजी आईटी प्लस ग्रुप द्वारा हेलमेट पहनकर दी गरबा प्रस्तुति सभी को किया जागरूक | Balaji IT plus group dwara helmet pahankar di garba prastuti

बालाजी आईटी प्लस ग्रुप द्वारा हेलमेट पहनकर दी गरबा प्रस्तुति सभी को किया जागरूक
     

पीथमपुर रामरामेश्वर मंदिर में हो रहे मनमोहक आकर्षक गरबा

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर डांडिया उत्सव का सबसे बड़ा पर्व नवरात्री में गरबों की प्रस्तुति के साथ माता की आराधना की जा रही है वहीं गली मोहल्लों में विराजित माँ दुर्गा की प्रतिमा दिन प्रतिदिन अपना रूप बदल रही । प्रतिदिन विधि विधान से पूजन के तत्पश्चात विशाल महाआरती की जाती है वही पीथमपुर सेक्टर एक का सबसे बड़ा रामरामेश्वर मंदिर में छोटी छोटी माँ दुर्गा स्वरूप कन्याओं द्वारा मनमोहक गरबा प्रस्तुति दी जा रही है । रामरामेश्वर मंदिर में निमाड़ का गरबा मंडल द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई जिसमें सबसे आकर्षक राधा कृष्ण की जोड़ी थी वही आर्मी की पोशाक पहनकर देशभक्ति गीत पर नाटक मंचन हुआ जिससे सभी मे देश भक्ति का जोश भर गया । फिर बालाजी आईटी प्लस ग्रुप द्वारा हैलमेट पहनकर प्रस्तुति दी गयी और सभी को संदेश दिया कि दुर्घटना में अधिकांश बाइक सवार की मृत्यु हेलमेट नही पहनने से होती है इसलिए आप बाइक पर बैठने से पहले हेलमेट जरूर पहने । इस अवसर पर रामरामेश्वर मंदिर समिति के वार्ड 8 पार्षद हेमंत पटेल , वार्ड 9 पार्षद सुभाष जायसवाल , मोहन सिंह सोलंकी , राजेश शर्मा , राजकुमार, रामावतार यादव ,  बाविस्कर , सते सिंह सोलंकी , अवध ठाकुर ,  जितेंद्र पटेल , महेंद्र ठाकुर , विकास पाटीदार , नितेश भोपते, त्रिलोकचंद, देवधर गावंडे, अमरीश पासवान दीपेंद्र सोलंकी आदि उपस्थित थे ।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News