देर रात तक गरबों की धूम, माता रानी के दरबार मे उमड़ रही भक्तो की भीड़
धरमपुरी (गोलू पटेल) - धरमपुरी में देर रात तक गरबों की धूम, माता रानी के दरबार मे उमड़ रही भक्तो भीड़ नगर में अनेक स्थानो पर माँ दुर्गा की स्थापना कर उपासना की जा रही है।भक्तिमय माहौल के बीच पूरा नगर माता की आराधना में लीन है,दर्शन के लिए माता रानी के दरबार मे श्रद्धालुओ का तांता लग रहा है।मातारानी के दरबार मे मत्था टेक आशीष की मनोकामनाएं लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुँच रहे है।माँ भगवती मित्र मंडल ने बनाई माँ वैष्णोदेवी गुफा भक्तो के लिए आकर्षण के केंद्र बनी हुई है,यहां माता की एक झलक पाने के लिए देर रात तक भक्तो की कतारें लग रही है,सराफा बाजार सहित अन्य गरबा पांडालों में विशेष गरबे का आयोजन किया गया यहां युवक, युवक,युवतियां ओर महिलाओ द्वारा अलग-अलग परिधान में गरबो की शानदार प्रस्तुतियां दी जा रही वही विजय कुमार पाटनी के नेतृत्व में जन सहयोग से नवयुवक मित्र मंडल ने 38 वे वर्ष में माता रानी की स्थापना की गई वरिष्ठ सदस्य जगदीश पटवा और युवा लाबी भी यहां नो दिनों तक माता के दरबार मे सेवा देते है यहां धार्मिक आयोजनों के साथ नवमी पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है भक्तिमय माहौल के बीच गरबो का रंग अब सिर चढ़कर बोलने लगा है जैसे जैसे नवरात्रा के दिन कम होते जा रहे है वैसे वैसे गरबा पांडालों में गरबे की रौनक बढ़ती जा रही है।