वन प्रांगण में विराजी मां दुर्गा की आरती में उमड़ती श्रद्धालुओं की भीड़ | Van prangan main viraji maa durga ki arti

वन प्रांगण में विराजी मां दुर्गा की आरती में उमड़ती श्रद्धालुओं की भीड़


रेमंड/बोरगांव (चेतन साहू) - वन प्रांगण मैदान बोरगांव में  मातारानी के मंडप को भव्य सजाया गया है, नागपुर छिंदवाड़ा मेन रोड पर भी सीरीज लाइटिंग के माध्यम से भव्य सजाया गया है,, यहां प्रतिदिन शाम सुबह की आरती में मातारानी के भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती है,, संगीतमय आरती यहां पर भी प्रतिदिन होती है,,, जहां मातारानी के भक्त भी झूमते नजर आते हैं,,, कई वर्षों से यहां पर भी माता रानी की मूर्ति स्थापना हो रही है पूरे बोरगांव के ग्रामीण यहां पर शाम सुबह मातारानी के दरबार में अपनी हाजिरी लगाते हैं,, पूरे नवरात्रि भर बोरगांव में भक्ति मय हो जाता है,,, प्रतिदिन आरती के बाद जस भजन का आयोजन समिति द्वारा किया जाता है,, सांस्कृतिक कार्यक्रम करवा डांस भी प्रतिदिन यहां हो रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post