अंतराष्ट्रीय वृद्वजन दिवस पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित | Antarrashtri vradhjan divas pr swasthy shivir

अंतराष्ट्रीय वृद्वजन दिवस पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित

अंतराष्ट्रीय वृद्वजन दिवस पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित

झाबुआ (मनीष कुमट) - विगत 01 अक्टूबर मंगलवार को झाबुआ में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन प्रातः 09 बजे से दोपहर 03 बजे तक किया गया। जिसके अंतर्गत शिविर में आये वृद्व मरीजो का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, उपचार एवं दवा उपलब्ध कराई गई। शिविर में आये वृद्व मरीजो को चिकित्सक के माध्यम से चिन्हित कर मरीजो का पीला कार्ड बनाया गया तथा सर्जिकल वॉकिंग स्टीक प्रदान की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बारिया, सिविल सर्जन डॉ. आरएस प्रभाकर, जिला कार्यक्रम नोडल अधिकारी डॉ. जितेन्द्र बामनिया, आरएमओ जिला चिकत्सालय डॉ. सावन चौहान, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री आरआर खन्ना, डॉ. आर परमार, डॉ. एम किराड, श्री धर्मेन्द्र सेन, लालसिंह शस्त्रे, हटेसिंह गाडरिया एवं स्टॉफ की उपस्थिति में 30 वृद्व मरीजो को छडी वितरीत की गई तथा 52 मरीजो का निःशुल्क उपचार कर दवाई दी गई।  

Post a Comment

Previous Post Next Post