तोलने वाले बांटो को खोखला करने वाले एवं अमानक पॉलीथिन नगर पालिका की कड़ी कार्रवाई | Tolne wale baato ko khokhla krne wale

तोलने वाले बांटो को खोखला करने वाले एवं अमानक पॉलीथिन नगर पालिका की कड़ी कार्रवाई


पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर बाजार में मुख्य नगरपालिका अधिकारी  गजेंद्र सिंह बघेल के निर्देशानुसार ठोस अपशिष्ट  प्रबंधन टीम द्वारा  स्थानीय हाट बाजार पीथमपुर में अमानक पॉलीथिन जब्ती अभियान चलाया गया जिसमें दुकानदारों से अभियान के तहत 6 किलो अमानक स्तर की पॉलीथिन एवं 13 कट्ठा अमानक पानी पाउच बरामद किए ।जिन व्यापारियों द्वारा अमानक स्तर के पॉलिथीन पानी पाउच का विक्रय किया जा रहा था उनके खिलाफ स्पॉट फाइन लगाया गया।  तुरंत ही ₹3400 का फाइन जुर्माना वसूल किया। कार्यवाही के दौरान ठोस अपशिष्ट प्रबंधन टीम प्रभारी प्रेम कुमार चौहान, रमेश रोमरे ,अतिक्रमण दस्ता प्रभारी संजय   भेरवे, की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई की गई । बाजार में ग्राहकों की  शिकायत पर  पिछले बाजार सहित  इस बाजार को भी कार्यवाही में बांटो को काटकर कम वजन तोलने वाले खरीददारों की शिकायत पर व्यापारियों के बांटो की जांच की गई। जांच में खोखले बांट पाए गए ।जिनकी सूचना वरिष्ठ कार्यालय को दी गई। नगर पालिका के प्रभारी चौहान ने बताया अभियान सतत जारी रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post