शरद पूर्णिमा पर किया वृक्षारोपण | Sharad purnima pr kiya vraksharopan

शरद पूर्णिमा पर किया वृक्षारोपण

शरद पूर्णिमा पर किया वृक्षारोपण

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर आज शरद पूर्णिमा के अवसर पर समाज विकास मे कार्य कर रही संस्था स्वास्तिक शिक्षण एवं सामाजिक विकास समीति के द्वारा वार्ड नंबर 01 बोकनेश्वर मंदिर परिसर में समिती के सदस्यो के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण करके लोगो को वृक्षो के प्रति अपनी जिम्मेदारी का एहसास दिलाया गया ।कि वृक्ष हमारे लिए जिस प्रकार अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं समय समय पर फल,फुल,छाया, जीवन का महत्त्वपूर्ण तत्व आॅक्सीजन देने की जिम्मेदारी से पिछे नही हठते।उसी प्रकार हमे भी समय समय पर पानी देना, उनकी देखभाल से नही हठना चाहिए। वृक्षारोपण के समय स्वास्तिक शिक्षण एवं सामाजिक विकास समीति के पियुष सोनार, सुजित परिहार,मयुर सोनार,संजु, अभिषेक खिर्ची,राजीव पटेल, उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post