देर रात तक चले देवी जागरण में 'भारत के बच्चा बच्चा जय श्रीराम बोलेगा' पर जमकर थिरके श्रद्धालु
छिंदवाड़ा/उमेगांव (हरिओम साहू) - उभेगांव में पूजा गोल्हानी के मधुर स्वरों का ऐसा जादू चला समिति ने तुरन्त कर दी एडवांस बुकिंग, अगले नवरात्र में नवमी को पुनः होगा.पूजा गोल्हानी का भव्य जगराता12 अक्टूबर शनिवार को दुर्गा मंदिर समिति के तत्वाधान में विशाल देवी जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें मध्य भारत की प्रसिद्ध ऑडियो वीडियो सुपर स्टार सिंगर पूजा गोल्हानी ने अपने मधुर स्वरों से पूरे हिन्दुस्तान में सबसे पापुलर भजनों की प्रस्तुतियां दी। जागरण में दूर.दूर से आए श्रोताओं ने भरपूर आनंद उठाया जिसमें माता की महिमा के गुणगान के भजनों पर श्रद्धालु जम कर झूमते रहे।
Tags
chhindwada