तीन दिवसीय साधक सम्मेलन प्रारंभ बड़ी संख्या में ओम शिवा मिशन पहुंच रहे साधक | Teen Divasiy sadhak sammelan prarambh badi sankhya main om shivay

तीन दिवसीय साधक सम्मेलन प्रारंभ बड़ी संख्या में ओम शिवा मिशन पहुंच रहे साधक         

तीन दिवसीय साधक सम्मेलन प्रारंभ बड़ी संख्या में ओम शिवा मिशन पहुंच रहे साधक

ओंकारेश्वर (ललित दुबे) - नमः शिवाय मिशन शिव कोठी ओकारेश्वर का रजत जयंती महोत्सव 12 अक्टूबर शनिवार को सुबह 9:30 बजे परंपरागत श्रद्धा और उत्साह के साथ प्रारंभ हुआ इस अवसर पर कार्यक्रम के अतिथि महामंडलेश्वर स्वामी श्री परमानंद जी महाराज स्वामी श्री वेदन जी महाराज तथा महंत श्री सुरेंद्र गिरी जी महाराज उपस्थित थे संतों ने सर्वप्रथम मंच पर भगवान नकेश्वर के समक्ष दीप प्रज्वलन कर वैदिक मंत्र उपचार से उनका पूजन अर्चन किया तत्पश्चात मिशन के ध्वज का आरोहण किया गया ध्वजारोहण के पश्चात नमः शिवाय मिशन ट्रस्ट के ट्रस्टी गणों ने मंच पर विराजित संत समुदाय का स्वागत किया शब्द सुनने से स्वागत के लिए खंडवा के विख्यात ललित निबंधकार डॉक्टर श्रीराम परिहार साहब ने कहा कि स्वामी शिवम भारती जी महाराज ने पवित्र नदी गंगा तथा नर्मदा दोनों के निकट तपस्या की उन्होंने कहा कि गंगा देव नदी है और वह साधना और तपस्या के लिए काम में कार्य को पंडित करती है वही नर्मदा सेवा और साधना की नदी है स्वामी जी ने अपनी तपस्या हिमालय की तत्पश्चात पर आकर अपनी सेवा कार्यों को साकार कर रहे हैं स्वागत भाषण के पश्चात मंच पर विराजित स्वामी श्री प्रमोद जी महाराज ने अपने आशीर्वाद से उपस्थित शिव साधकों को नवासा उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि नमः शिवाय में शिव कोठी ओमकारेश्वर द्वारा संचालित होने वाली सभी मानव सेवा गतिविधियां स्तुत्य है उन्होंने कहा कि जब कोई व्यक्ति जन सेवा की भावना से आगे आता है तो वह महान बनता है और ऐसे में जब कोई संघ लोक सेवा की भावना से तत्पर होकर जनसेवा में झुकता है तो वह शिवम भारती हो जाता है कार्यक्रम में उपस्थित स्वामी वेदर जी ने गीता के उदाहरण देते हुए स्वामी ओम भारती जी को योगी कहा उन्होंने कहा कि स्वामी जी ने अपने तपस्या से प्राप्त शक्तियों को जनकल्याण कार्यों में खर्च किया उन्होंने लोगों की कल्याण के लिए ओम नमः शिवाय महामंत्र के लेखन और संकीर्तन से लोगों को जोड़ा तथा अभियान से लोगों को जोड़कर उनके मोक्ष का मार्ग खोला है स्वामी श्री सुरेंद्र जी महाराज ने उपस्थित साधकों को संबोधित करते हुए कहा कि अत्यंत सरलता के साथ में अपने साधकों की उन्नति के लिए स्वामी शिव भारती जी महाराज कार्य कर रहे हैं उन्होंने कहा कि मंच के माध्यम से स्वामी जी ने हजारों लोगों को शिव भक्ति से जुड़ा है उनके कार्यों को बताते हुए उन्होंने उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की प्रथम सत्र में मिशन के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी ओम भारती जी महाराज ने प्रारंभिक दिनों से लेकर अभी तक की यात्रा को अपने शब्दों में दोहराया उन्होंने कहा कि नमः शिवाय मंत्र के प्रचार प्रसार के लिए अनवरत कार्य करते रहेंगे जिसमें संकीर्तन का कार्य जारी रहेगा उन्होंने उपस्थित सभी शिव साधकों से नमः शिवाय मिशन के सेवा कार्यो में अधिक से अधिक सहयोग देकर अपने कार्यों को और भी प्रदान करने की बात कही इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय तथा आभार के लिए नमः शिवाय मिशन के ट्रस्टी श्री नागर जी ने आभार व्यक्त किया प्रथम सत्र दोपहर 12:30 बजे समाप्त हुआ द्वितीय सत्र 2:00 बजे प्रारंभ होगा

Post a Comment

0 Comments