कलेक्टर के नेतृत्व में केन्डल मार्च निकालकर की गई मतदान के लिये अपील | Collector ke netratva main candle march nikal kr ki gai matdan ke liye apil

कलेक्टर के नेतृत्व में केन्डल मार्च निकालकर की गई मतदान के लिये अपील

कलेक्टर के नेतृत्व में केन्डल मार्च निकालकर की गई मतदान के लिये अपील

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उप निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 21 अक्टूबर 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के नेतृत्व में आज झाबुआ शहर में केन्डल मार्च निकालकर मतदाताओ से विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उप निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया गया। केन्डल मार्च में सीएमओ डोडियार,बीईओ आईशा कुरैशी ,जिला अधिकारी शासकीय सेवक,नर्सिंग कालेज की छात्राए एवं आमजन ने सहभागिता कर मतदान करने हेतु मतदाता जागरूकता संबंधी नारे सारे काम छोड दो, सबसे पहले वोट दो, वोट हमारा अधिकार है, और कर्तव्य भी है, 18 की उम्र कर ली पार वोट करेगे अब की बार, मताधिकार लोकतंत्र का आधार ,हन्गला वोट जरूरी से लगाते हुए शहर मे भ्रमण किया। केन्डल मार्च के समापन स्थल उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने सभी को मतदान करने एवं अपने दोस्तो, परिचितो, रिश्तेदारों से मतदान करवाने के लिए संकल्प दिलाया।

Post a Comment

0 Comments