हवाई पट्टी इमली खेड़ा में मुख्यमंत्री और सांसद का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत | Hawai patti imli kheda main mukhymantri or sansad ka congress karyakartao ne kiya jordar swagat

हवाई पट्टी इमली खेड़ा में मुख्यमंत्री और सांसद का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

सीएम कमलनाथ ने प्रेस से की चर्चा

मंदी से निपटने बनाई टेक्सटाइल की योजना

इंदौर में 18 अक्टूबर को होगी संमिट


छिंदवाड़ा (गयाप्रसाद सोनी) - छिंदवाड़ा पहुंचे मप्र के सीएम कमलनाथ ने मंदी पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा पहले केंद्र को इसका अहसास हो जाए। मंदी से निपटने के लिए हमने योजना बनाई है जिसमें टेक्सटाईल शामिल है। 

प्रेस से चर्चा में उन्होंने कहा 18 अक्टूबर को इन्दौर में एक बड़ा आयोजन कर रहे हैं। यह आयोजन पहले हुए आयोजनों से हटकर है। उद्योग पतियों ने प्रदेश में निवेश पर विश्वास जताया है। इसके लिए पहले उनमें भरोसा और विश्वास जगाना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिले इसके लिए प्रयास जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post