स्वच्छता ही स्वस्थ जीवन की कुंजी है - बीआरसी भंगुसिह तोमर | Swachhta hi swasth jeevan ki kunji hai

स्वच्छता ही स्वस्थ जीवन की कुंजी है - बीआरसी भंगुसिह तोमर

स्वच्छता ही स्वस्थ जीवन की कुंजी है - बीआरसी भंगुसिह तोमर

अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार विकासखण्ड सोंडवा की समस्त शालाओं में विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर विभिन कार्यक्रम आयोजित किये गए।

मुख्य कार्यक्रम कन्या मा0वी0 छकतला में यूनीसेफ की सहयोगी संस्था एस0सी0ई0 एवं बीआरसी टीम के नेतृत्व में किया गया।इस अवसर पर बीआरसी भंगुसिह तोमर ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता व्यक्ति को प्रतिदिन नित्यक्रिया के साथ स्वच्छ क्रिया को अपनाना चाहिए, स्वच्छता ही स्वच्छ जीवन की कुंजी है, व्यक्तिगत स्वच्छता से ही कई बीमारियों से निजात पाया जा सकता है।

स्वच्छता ही स्वस्थ जीवन की कुंजी है - बीआरसी भंगुसिह तोमर

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए चौकी छकतला के एस0आई0  श्री भूरिया  ने बच्चों को विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर व्यक्तिगत स्वच्छता एवं पर्यावरण संबंधित स्वच्छता के बारे में भी विस्तार पूर्वक चर्चा की हाथ धुलाई से होने वाले विभिन्न प्रकार के  संक्रमण से बचाव के उपाय के बारे में बताएं साथ ही बच्चों को अपने गांव  घर मैं भी स्वच्छता अपनाने को कहा हाथ धुलाई के विभिन्न तरीकों के अलग अलग फायदे बताएं।

कन्या माध्यमिक विद्यालय छकतला में आयोजित इस कार्यक्रम में बालक माध्यमिक विद्यालय छकतला के विद्यार्थियों में भी सहभागिता की कार्यक्रम के इस अवसर पर सभी अतिथियों ने स्वच्छता के संबंध में चर्चा करते हुए सहभागिता की साथ ही हाथ धुलाई के सभी प्रकार के स्टेप वार हाथ धुलाई  से होने वाले  फायदों के बारे में बताया।


 यूनिसेफ की सहयोगी संस्था

ए सी ई के जिला समन्वयक श्री पंकज कुमार एवं वाश चैंपियन राजू टोकरिया के सहयोग से आयोजित Global handwashing day अवसर पर इनके द्वारा स्वच्छता के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई साथ ही हाथ धुलाई के अलग अलग तरीकों से होने वाले विभिन्न प्रकार के लाभ के बारे में समझाया सभी बच्चों से  आव्हान किया गया कि की वे प्रतिदिन खाना खाने से पहले और सोच जाने के बाद साबुन से हाथ अवश्य धोएं सप्ताह में एक दिन नाखून कांटे  और इनसे होने वाली बीमारियों से बचें।कार्यक्रम को बीएसी रायसिंह अवासिया, संकुल प्राचार्य छकतला चतेन्द्र चावड़ा, बा मा वी  के प्रधानाद्यापक रणछोड़ अवासिया ने भी सम्बोधित किया गया।

इस अवसर पर बीएसी कलसिंह डावर, सागर सिंह निंगवाल ,एसएमसी  अध्यक्ष नानजी कनेश  ,सीएसी लविंद्र चोहान, चुपसिंह निंगवाल एवं हुकुमसिंह वर्मा जनशिक्षक मथवाड , कलसिंह ठकराव जनशिक्षक अट्ठा, शिवकुमार बामनिया जनशिक्षक बखतगढ़,  जबर सिंह बारिया, विक्रम सिंह डाबर, मोहन सिंह कनेश ,चंद्रभानु चौधरी ,  दीपक तोमर ,झमरिया टकराव ,बिंदु वाखला, आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन कन्या हाई स्कूल के प्राचार्य सी0एस0 बामनिया ने किया एवं आभार जनशिक्षक नरेंद्र कलेश ने माना।

Post a Comment

Previous Post Next Post