सिल्वर मेडल प्राप्त कर गांव व जिले का नाम रोशन
थांदला रोड (मुर्तुजा भाई बोहरा) - थांदला रोड के राज पिता जितेंद्र पाल थांदला अन्नु पब्लिक स्कूल में कक्षा बारहवीं के छात्र है राज ने इंदौर कारपोरेशन वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन तथा श्री राम ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल प्राप्त किया वह झाबुआ के गुलाबसिंह ने कांस्य मेडल प्राप्त किया है राज ने इसका पूरा श्रेय राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग कोच सुशील बाजपाई ट्रेनर गुलाब सिंह और इनरेम फाउंडेशन वह पत्रकार संघ थांदला रोड द्वारा संचालित हेल्थ सेंटर को दिया है जिसमें परिश्रम कर राज ने यह मुकाम हासिल किया है साथ ही राज ने बताया कि उनकी इस सफलता में उनके पिता काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा है जिन्होंने राज को समय-समय पर मार्गदर्शन दिया राज के सिल्वर मेडल प्राप्त करने पर कोच सुशील वाजपेई, माता पिता, परिवार, व गांव के सभी लोगों व्यापारी संघ , पत्रकार संघ थांदला रोड ने बधाई दी वह उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
Tags
jhabua
