माता रानी के दरबार में छाया गरबों का रंग, वेशभूषा बनी आकर्षण का केंद्र
अलीराजपुर (रफीक कुरैशी) - नगर में दुर्गाउत्सव की धुम मातारानी चौक पर आकर्षक विद्युत सज्जा देखते ही बनती है। गरबा पाण्डाल में गरबारास के माध्यम से माता की भक्ति की जा रही है।
राठौर समाज अलीराजपुर के तत्वाधान में माता रानी चौक बाहरपूरा क्षेत्र में गरबो की धूम समाज अध्यक्ष किशनलाल राठौड़ युवा अध्यक्ष कमल राठौड़ एवं समाज उपाध्यक्ष दिनेश राठौड़ ने बताया कि राठौर समाज के तत्वाधान में यह आयोजन लगातार 6 वर्षों से किया जा रहा है
आज छठे दिन समाज के महिला एवं पुरुष बालक बालिकाओं द्वारा ड्रेस कोट पहनकर राजकोट से आई आर्केस्ट्रा की धुन पर शानदार गरबा रास किया गया समाज जनों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है आज गरबा खेलने वाले एवं देखने वालों की भारी भीड़ उमड़ी गरबा रास सुबह 4ः00 बजे तक होते रहे आज पांडाल में विशेष रुप से पूर्व विधायक नागर सिंह जी चौहान जिला भाजपा अध्यक्ष किशोर जी शाह एवं कांग्रेस के युवा विधायक मुकेश जी पटेल उपस्थित रहे कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा मंच एवं महिला मंडल की सभी कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।

