श्री कंचन मेमोरीयल व मानस एक्टीवीटी एकेडमी स्कुल में बाल गोपाल ने दी रंगा रंग गरबो की प्रस्तुतियां
कोई राधा तो कोई कान्हा के रूप में नजर आये
झकनावदा (राकेश लछेटा) - नवरात्री के पावन अवसर पर सभी और धर्म की गंगा बह रही है उसी क्रम में झकनावदा में संचालित श्री कंचन मेमोरीयल एकेडमी, मानस एक्टीवीटी एकेडमी स्कुल में शनिवार को स्कुल के नन्हे मुन्ने बाल गोपाल फेन्सी डेªस में नजर आये साथ ही स्कुल प्रांगण में गरबो का आयोजन हुवा। जिसमें बच्चे कोई राधा तो कोई कान्हा के रूप् में नजर आये। स्कुल में षिक्षको द्वारा नवरात्री का महत्व बताते हुवे। मानारानी की नवरात्री क्यो मनाई जाती है के बारे में बच्चो को अवगत करवाया। इसके साथ ही उक्त स्कुलो में इस प्रकार की समय समय पर एक्टीवी होती रहती है। जिससे बच्चो को हर बार कुछ नया सिखने को मील रहा है। इस पर पालको ने स्कुल संचालक की सराहना की।
Tags
jhabua