श्री जैन ने सादगी और सरलता से मनाया अपना जन्मदिन | Shri jain ne sadgi or saralta se manaya apna janmdin

श्री जैन ने सादगी और सरलता से मनाया अपना जन्मदिन

मां का आशीर्वाद लेकर की दिन की शुरुआत

पूरा दिन बधाई देने वालों का तांता लगा रहा

जन्मदिन कार्यक्रम और दीपावली मिलन समारोह में भी पहुँचे कई लोग

श्री जैन ने सादगी और सरलता से मनाया अपना जन्मदिन

मेघनगर (जिया उल हक क़ादरी) - मेघनगर झाबुआ और संपूर्ण मध्यप्रदेश में अपने सेवा कर लो और धार्मिक आयोजनों से प्रदेश के मानस पटल पर स्थाई रूप से पहचान बना चुके श्री सुरेश चंद पूरणमल जैन ने अपना 53 वा जन्मदिन प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थस्थल श्रीवनेश्वर मारुती नँदन हनुमान मंदिर में पूजा कर संतो और गणमान्य नागरिकों के साथ सादगी और सरलता से मनाया l  जन्मदिन  के दिन उन्होंने सबसे पहले अपनी माँ श्रीमती वीणा देवी जैन  का आशीर्वाद लिया और उसके बाद में क्षेत्र के कई निराश्रित आश्रमों मैं अपनी सोच के अनुरूप मित्रों सहयोगियों और परिवार केँ  सदस्यों केँ साथ अपना जन्मदिन मनाया l  जन्मदिन के दिन उनके आवास पर सुबह से ही बधाई देने वालों का तांता लग गया पूरे जिले भर से लोग सुबह से लेकर देर रात तक उनके आवास पर पहुंचते रहे l सोशल मीडिया के साथ-साथ मेघनगर और आसपास के ग्रामीण अंचलों में भी पप्पू भैया के मित्रों और युवाओं ने जगह जगह पर उनके लिए बधाई संदेश लिखे पोस्टर फ्लेक्स लगाएं l इसके अतिरिक्त जिले और प्रदेश के विभिन्न सामाजिक धार्मिक और सांस्कृतिक संगठनों के साथ साथ अलग-अलग समाजों के प्रतिनिधिमंडल ने भी अपनी शुभकामनाएं विभिन्न माध्यमों से श्री जैन तक पहुँचाई.... 

श्री जैन ने सादगी और सरलता से मनाया अपना जन्मदिन

मध्य प्रदेश के वरिष्ठ समाजसेवी श्री सुरेश चंद पूरणमल जैन ने जन्मदिन पर मिली बधाइयों के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर के आशीर्वाद और आप सभी के सहयोग से ही मुझे लोगों की सेवा और लोगों के दुखों में काम आने के अवसर मिलते हैं आप सबका सहयोग ही मेरी सबसे बड़ी शक्ति है l  श्रीजैन के जन्मदिन और दीपावली मिलन समारोह में  झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया थांदला विधायक वीर सिंह भूरिया पेटलावद के विधायक मानसिंह मीणा जिला कांग्रेस के अध्यक्ष निर्मल मेहता , हरचंदा डामोर गौरव सक्सेना , प्रकाश राका नगर पालिका झाबुआ अध्यक्ष श्रीमती मनु डोडियार , झाबुआ नगर पालिका के कई पार्षद  यामीन शेख, कालू सिंह नलवाया श्रीमती रोशनी डोडियार , रमेश दोशी , गुरु प्रसाद अरोड़ा , नवलसिंह नायक मोहम्मद इनाल , फिरोज इनाल , बसंतीलाल पाटीदार कई ग्राम पंचायतों के सरपंच ,   नायक समाज जैन मेघनगर औद्योगिक क्षेत्र के कई प्रतिनिधि , एकेवीएन के श्री सिंग और ब्राह्मण समाज और कई समाजों और संगठनों के प्रतिनिधि और सकल व्यापारी संघ झाबुआ के पदाधिकारी भी उपस्थित थे l पप्पू भैया मित्र मंडल के राजेश रिंकू जैन , श्री हरिराम गिरधानी ,आनंदीलाल पडियार विकास बाफना दिनेश बेरागी लाला भटेवरा , सुभाष गहलोत देवेंद्र जैन आदि भी विशेष रूप से उपस्थित थे l कई लोगों ने साफा बांधकर तो कई लोगों ने माला और गुलदस्ता भेंट कर श्री जैन को यशस्वी होने की बधाइयां दी l श्री जैन के साथ पूरे समय उनकी माता श्रीमती वीणा देवी जैन धर्मपत्नी श्रीमती सीमा जैन , राजेश रिंकू जैन श्रीमती नीता जैन , जैकी जैन पुरवा पूजा बिन्नी जूही अंतिम वाला विनीत जैन तानिष जैन और हार्दिक कोठारी भी उपस्थित रहे l इस अवसर पर झाबुआ के राजवाड़ा मित्र मंडल के श्री बृजेंद्र चुन्नू शर्मा राजेंद्र सिंह नायक पप्पू कटकानी लखन सिंह सोलंकी राजू कासवा जितेंद्र पटेल , हितेश सोलंकी भावेश सोलंकी ,अंकुश काठी , गोपी बुंदेला सुशील शर्मा नीलेश कटारा ने भी श्री जैन का भव्य स्वागत कर उनको जन्मदिन की बधाइयां प्रेषित की श्री जैन के दीर्घायु होने की कामना की l

Post a Comment

Previous Post Next Post