एम्बुलेंस चल पशु चिकित्सा पशुधन संजीवनी 1962 पर अज्ञात बदमाशो ने किया पथराव
गंधवानी (महेश सिसोदिया) - दिनांक 28/10/2019 को शाम 7.30 बजे वाहन गाड़ी न. mp 09 BD 9417 गंधवानी से हर्नियाबयडी की और पशु संजीवनी कॉल 1962 पर वाहन चालक जगदीश भूरिया AVFO अरुण पटेल व् सहायक सुरेश डावर भैस की डिलवरी केस के लिए जा रही थे तभी चापड़ियामाल पर कुछ अज्ञात बदमाशो ने गाड़ी पर पथराव कर दिया जिससे गाड़ी का काच टूट गया गनीमत रही की किसी को कोई चोट नही आई।
Tags
dhar-nimad