धार कृषि उपज मंडी में गौतम ने किसान को तिलक लगाकर किया मोहरत | Dhar krashi upaj mandi main goutam ne kisan ko tilak lagakar kiya mohrat

धार कृषि उपज मंडी में गौतम ने किसान को तिलक लगाकर किया मोहरत 


धार - आज धार कृषि उपज मंडी में व्यापारी एसोसिएशन एवं  सभी व्यापारियों  द्वारा मंडी का मोहरत किया गया | जिसमे सर्व प्रथम जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुन्द सिंह गौतम द्वारा मंडी में अनाज बेचने आये किसान का तिलक लगाकर हार माला से स्वागत किया | इस दौरान धार जिला पंचायत सीइओ संतोष वर्मा , धार एसडीएम वीरेन्द्र कटारे, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष  मनोज सिंह  गौतम,  नरेंद्र मंडलोई, मंडी सचिव राकेश दुबे, विष्णु राठौर सहित सभी व्यापारी बंधुओं संयुक्त रूप से मंडी का  मुहूर्त किया गया | जिसके पश्चात वी के इंटरप्राइज के ऑफिस पर सभी सदस्यों से चर्चा की गई | चर्चा में निम्न बिंदु रखे गए हैं जिसमे व्यापारी एसोसिएशन के लिए प्लाट आवंटित किया जाना, जो गोदामो की लीज खत्म हो चुकी है उनको फिर से रिनिवल किया, मंडी में नगद पेमेंट किया जाना प्रमुख रूप से मांगे रही |  प्रशासन द्वारा व्यापारियों द्वारा की गयी सभी मांगे को जल्द से जल्द पूरी करने का आश्वासन दिया गया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post