पथ संचलन चैतन्यधाम से नगर के प्रमुख मार्गो से निकल कर
मनावर (पवन प्रजापत) - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आज पथ संचलन निकाला गया। संचालन में मुख्य वक्ता श्री राजेंद्र जी टवलाई धार विभाग माननीय संचालक थे। इस अवसर पर उन्होंने स्वयं सेवकों का मार्गदर्शन करते हुए। कहां की स्वयंसेवक हर परिस्थिति में राष्ट्र की सेवा में लगा रहता है। आज देश को तोड़ने वाले लोग भी बड़ी मात्रा में सक्रिय है। अत: हमें अधिक सक्रियता के 7 समाज के कार्य में लगना होगा । शाखा में राष्ट्र के बारे में चिंतन होता है आज संघ भारत देश सहित कई देशों में हिंदुओं के बीच कार्य कर रहा है। बौद्धिक के पश्चात पथ संचलन नगर के प्रमुख मार्ग गांधी चौराहा, मालवी चौपाटी, जुनी मनावर, दनादन चौपाटी, राम मंदिर, शासकीय अस्पताल, अंबेडकर चौराहा, वीआईपी चौपाटी होते हुए चेतन्य धाम मे जहां संचलन का समापन हुआ पथ संचलन लगभग 130 स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
Tags
dhar-nimad

