शरद पूर्णिमा के अवसर पर गरबा महोत्सव का आयोजन | Sharad purnima ke awsar pr garba mahotsav ka ayojan

शरद पूर्णिमा के अवसर पर गरबा महोत्सव का आयोजन

शरद पूर्णिमा के अवसर पर गरबा महोत्सव का आयोजन

देपालपुर (दीपक सेन) - वैश्य समाज महिला इकाई हातोद द्वारा शरद पूर्णिमा के अवसर पर गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मोढ समाज, खंडेलवाल जैन समाज,की महिलाओं द्वारा त्अन्य समाज की महिलाओं को भी एकत्रित किया गया। जिसमें राठौड़ समाज औऱ भी समाज की महिलाओं द्वारा भी रंगारंग गरबा प्रस्तुति दी गई।

वरिष्ठ सदस्य श्रीमती मोहिनी मोदी, श्रीमती सीमा बापट, श्रीमती सुगन जैन, आभार श्रीमती कविता मोदी और भारती जैन ने माना।

Post a Comment

Previous Post Next Post