लोकतांत्रिक तरीके से किए गए चुनाव में सैयद इरफान अली शहर सदर चुने गए | Lokatantrik taruke se kiye gaye chunav main sayyed irfan ali shahar sadar

लोकतांत्रिक तरीके से किए गए चुनाव में सैयद इरफान अली शहर सदर चुने गए

पुलिस प्रशासन का भी सराहनीय योगदान रहा

लोकतांत्रिक तरीके से किए गए चुनाव में सैयद इरफान अली शहर सदर चुने गए

मनावर (पवन प्रजापत) - बीते दिन नगर में एहले मुस्लिम जमात ने मनावर शहर में मुस्लिम समाज के शहर सदर का चुनाव स्वर्णकार स्कूल नाला प्रांगण में संपन्न हुआ। जिसमें शहर के समस्त मुस्लिम समाज जनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया खासकर युवा वर्ग में विशेष उत्साह देखा गया एवं चुनाव विशेष सुरक्षा बंदोबस्त में संपन्न कराया गया। शहर सदर चुनाव में चार प्रत्याशी ने अपना नामांकन भरा था। जिसमे सैयद इरफान अली, वसीम शेरानी, महबूब मंसूरी व सलीम मारवाड़ी के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें सैयद इरफान अली को 744 वोट, वसीम शेरानी 339 वोट, महबूब मंसूरी 137 वोट, एवं सलीम मारवाड़ी 61 वोट मिले इन सभी उम्मीदवारों में से सय्यद इरफान अली 405 वोट से विजयी हुए। सैयद इरफान अली ने मुस्लिम जमात शहर सदर बनने पर हार्दिक बधाई दी और इस चुनाव के सफल आयोजन में मुख्य भूमिका व चुनाव संचालन समिति के एडवोकेट याकूब कुरैशी, इकबाल कुरैशी, यासीन मंसूरी, मयूर मारवाड़ी, नूरुद्दीन अगवान, वाहिद मंसूरी एवं चुनाव पीठासीन अधिकारी युनूस कुरैशी हाजी, अजर खान, सद्दाम खान के दिशानिर्देशों में संपन्न हुआ। इस सफल चुनाव आयोजन में पुलिस प्रशासन की ओर से मनावर थाना प्रभारी युवराज सिंह चौहान ने सुरक्षा के पुख्ता इंतेज़ाम किये जो दलबल के साथ उपस्थित थे जिसमें चुनाव प्रांगण में लगभग 35 जवान तैनात किए गए जो अलग अलग टुकड़ी बनाकर चारो और  नज़र रखे हुए थे। इस सफल चुनाव के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका चुनाव संचालन समिति के करामत मुल्तानी, ईबु पठान, याकूब कुरैशी अनवर पठान, यासीन मंसूरी, मयूर मारवाड़ी, नूरुद्दीन अगवान, वाहिद मंसूरी पत्रकार एवं पीठासीन अधिकारी यूनुस कुरैशी, हाजी अजहर खान सद्दाम खान के दिशा निर्देशों में संपन्न हुआ और विशेषकर एसडीएम सत्यनारायण दरों, एसडीओपी आनन्द सिह वास्केल, तहसीलदार सीएस धारवे, नायब तहसीलदार अनुराग जैन आदि की सराहनीय भूमिका रही व मुस्लिम जमात ने सभी मतदाताओं व चुनाव कमेटी ने प्रशासनिक अमले का विशेष आभार माना।

Post a Comment

Previous Post Next Post