मंडी रोड पर लगता है जाम किसान होते हैं परेशान
धामनोद (मुकेश सोडानी) - कृषि उपज मंडी में इन दिनों कपास और अन्य जिंसों की आवक बढ़ते ही नीलामी बोली के दौरान जब वाहन गंतव्य की ओर गुजरते हैं तो जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है यह प्रतिवर्ष होता है जैसे ही मंडी से नीलाम हो कर वाहन निकलते हैं आगे जाकर एक जगह इकट्ठा हो जाने के कारण जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है पूर्व में भी रहवासी द्वारा इसकी शिकायत जवाबदारो से की गई थी
दोपहर की मंडी मैं सबसे अधिक समस्या
रहवासी मुकेश सोडानी रमेश खजांची सुनील अग्रवाल श्याम अग्रवाल कल्लू चाचा जगदीश मूंदड़ा मोहन राठौड़ आदि ने बताया कि सुबह की मंडी के समय तो कैसे भी करके जाम से निजात मिल जाती है लेकिन दोपहर की मंडी में स्कूल बसों और व्यापारियों के वाहन एक साथ में निकलते हैं जिससे प्रतिदिन जाम लग रहा है संबंधित जवाबदारो ने ध्यान देकर इस समस्या से निजात दिलाना चाहिए
पुलिस प्रशासन ने व्यवस्था करना चाहिए
उपरोक्त रोड पर जाम की स्थिति निर्मित होने पर सेमल्दा रोड पर जाने वाले वाहन बीच रोड पर खड़े रहते हैं अधिकतम जाम अजंता टॉकीज के पास होटलो के आसपास लगता है पुलिस प्रशासन ने मंडी के समय यहां पर व्यवस्था कर रोड पर खड़े वाहनों को हटाना चाहिए जिससे जाम की स्थिति निर्मित ना हो कई बार तो स्थिति यहां तो हो जाती है कि स्कूल बसों में बैठे बच्चे घंटों परेशान होते हैं कई बार परिजन उन्हें बस से उतारकर अपने निजी वाहनों से घर ले जाते हुए दिखाई दिए
Tags
dhar-nimad