एसडीएम ने एफएसटी के साथ मिलकर पकड़ी अवैध शराब
थांदला रोड (मुर्तुजा भाई बोहरा) - आदर्श आचार संहिता का पूरे जिलें में सख्ती से पालन किया जा रहा है। आज थांदला रोड़ के निकट स्थित लबाना वेज नानवेज होटल पर मेघनगर एसडीएम पराग जैन के साथ निर्वाचन आयोग द्वारा गठित एफएसटी टीम के प्रकाश देवल व पुलिस विभाग के एएसआई महेश भामदरे आदि दल ने मिलकर दबिश देते हुए 3 हजार 5 सौ 90 रुपये की देशी विदेशी शराब बियर पकड़ी। पुलिस विभाग द्वारा आबकारी एक्ट की धारा 34 के तहत कार्यवाही करते हुए होटल मालिक धर्मेंद्र राठौड़ तलावली के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है।
Tags
jhabua