समनापुर स्कूल की 6 बालिकाएं संभागीय वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता में शामिल होने कल होंगे रवाना
बालाघाट (टोपराम पटले) - सरकारी खेल कलेन्डर अनुसार दिनांक 05 -10-2019 दिन शनिवार को आयोजित सम्भागीय व्हालीबाल खेल प्रतियोगिता बैहर में ,जिला का प्रतिनिधित्व करने वाले,सभी 6 खिलाड़ी शासकीय माध्यमिक शाला समनापुर विकास खण्ड बिरसा के हैं।ये पूरे 6 खिलाड़ियों को आगामी 10-10 2019 को जिला दमोह (पथरिया) मे आयोजित विभागीय राज्य स्तर मे भाग लेने कल दिनांक -6-10-2019 को कोच श्री-R S Kusram के अगवानी मे टीम रवाना होगी।
