सामाजिक समरसता के साथ निकली चुनरी कलश यात्रा | Samajik samarsata ke sath nikli chunri kalasha yatra

सामाजिक समरसता के साथ निकली चुनरी कलश यात्रा 


साधू संत व धर्मगुरूओ ने किया समाज का मार्गदर्शन

नालछा (निखिल ग्वाल) - स्वामी विवेकानंद समाज उत्थान समिती के द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नवरात्री के पावन अवसर पर सामाजिक समरसता का सन्देश देते हुए भव्य चुनरी कलश यात्रा निकाली गई जो की बखतबली बाबा मंदिर बड़ा बरखेड़ा से प्रारम्भ होकर काल्यादेह,गुमानपुरा,मेघापुरा,बगड़ी फाटा और लुन्हेरा होते हुए जिरापुरा के माँ चौसठ जोगनी मंदिर पहुंची जहाँ मातृशक्ति एवं श्रद्धालुओं के द्वारा मातारानी को चुनरी चढ़ाई गई और महाआरती की गई तत्पश्चात धर्म सभा का आयोजन किया गया जिसमे महामण्डलेश्वर संत श्री नरसिंह दास जी महराज,संत श्री जानकीदास जी महराज,नीतू महराज,गंगा भारती महराज आदि साधू संतो द्वारा मंच से हिन्दू धर्म की एकता व अखण्डता पर जोर देते हुए समाज का मार्गदर्शन किया गया चुनरी कलश यात्रा का बगड़ी फाटा पर भगवा परिवार,वनवासी बंधुओ द्वारा एवं लुन्हेरा में महेश यादव मित्र मंडल सहित कई मंचो के माध्यम से पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया यात्रा के दौरान कई जगहों पर चाय फरियाली व पानी की व्यवस्था भक्तो द्वारा की गई थी यात्रा में भजन गायक हरी पटेल,गोकुल गिरवाल,गायिका ज्योती भावेल एवं दिव्या चौहान के द्वारा डीजे पर एक से बढ़कर एक भक्ति के गीतों की सुमधुर प्रस्तुती दी गई जिस पर बड़ी संख्या में युवा जमकर थिरकते नजर आए यात्रा में हजारो की संख्या में मातृशक्तिया शामिल हुई यात्रा के संरक्षक मोहन पटेल,यात्रा प्रभारी कनीराम ओसारी,यात्रा संयोजक रमेश गिरवाल,यात्रा व्यवस्था प्रमुख अम्बर शर्मा,यात्रा सः संयोजक प्रभु बारिया,यात्रा सः प्रभारी राजेश निगम,यात्रा सः संरक्षक दिलीप मोहरे सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधी एवं वरिष्ठ व युवा ग्रामीणजन शामिल हुए।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News