राजराजेश्वरी धाम आश्रम में चोरी | Rajrajeshwari dhaam ashram main chori

राजराजेश्वरी धाम आश्रम में चोरी

राजराजेश्वरी धाम आश्रम में चोरी

धामनोद (मुकेश सोडानी) - समीपस्थ एबी रोड पर दूधी एवं धानी के बीच स्थित प्रमुख स्थल राजेश्ववरी धाम में कल रात्रि चोरों ने चोरी की वारदात की और मंदिर की गुल्लक तोड़ रु एवं आलमारी में से अन्य सामान चुरा कर ले गए सुबह जब मंदिर के मुख्य पुजारी की  नींद खुली और मंदिर के गेट का ताला टूटा देखा तो जानकारी लगी।यहां से जुड़े सदस्य  जगदीश मूंदड़ा ने बताया कि सबसे मुख्य बात यह है कि यहां पर सुरक्षा हेतु एक गार्ड पुलिस का हमेशा रहता है कल भी वह यही था उसके बावजूद अज्ञात चोरों ने वारदात की।चोरो ने मंदिर के अलग-अलग जगह पर कुल 8 ताले तोड़े।  मंदिर की मुख्य गुल्लक को भी तोड़  सभी नगद राशि  चुरा कर ले गए कुछ चिल्लर छोड़ गए इसके अलावा उन्होंने अन्य जगह पर भी चोरी की कोशिश की  हालांकि मुख्य मंदिर के भगवान के किसी भी आभूषण को हाथ नहीं लगाया है लेकिन अलमारियों में रखे कुछ आभूषण भी चोरी करके ले गए घटना की जानकारी पुलिस को दी तो उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह भदोरिया मौके पर पहुंचे अभी क्या क्या सामान चोरी हुआ है  इसकी जांच की जा रही है

Post a Comment

Previous Post Next Post