सकल व्यापारी संघ की महिला इकाई का दषहरा मिलन समारोह हुआ संपन्न
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - सकल व्यापारी संघ झाबुआ की महिला इकाई का दशहरा मिलन समारोह 12 अक्टूबर, शनिवार को स्थानीय पैलेस गार्डन पर संपन्न हुआ। अध्यक्षता महिला इकाई अध्यक्ष भूमिका माहेष्वरी ने की। इस अवसर पर मुख्य रूप से सभी ने मिलकर निर्णय लिया कि हमे आगामी त्यौहारों में ऑन लाईन शॉपिंग की खरीदी की बजाय बाजार से सामग्रीयों की खरीदी करना है। साथ ही विदेशी सामग्रीयों को छोड़ स्वदेषी अपनाना है, जिससे कि देष की अर्थ व्यवस्था मजबूत हो सके।
समारोह मेंं महिला इकाई अध्यक्ष भूमिका माहेष्वरी एवं सचिव नेहा संघवी ने बताया कि हमारा यह मिलन समारोह मनाना तभी सार्थक होगा, जब विदेषी सामग्रीयों को हम पूरी तरह से त्याग कर स्वदेषी सामान ही खरीदेंगे। आगामी दिनों में धनतेरस, रूप चौदस एवं दीपावली जैसे बड़े त्यौहार आ रहे है, ऐसे में हम ऑनलाईन शॉपिंग ना करे, बाजारो से जाकर सामग्री खरीदे, जिससे जहां बाजारों में रौनक बढ़ेगी और इस दौरान छोटे एवं मध्यम व्यापारियों से सामग्री खरीदने से उन्हें प्रोत्साहन मिलने के साथ वह भी देष का सबसे बड़ा त्यौहार दीपावली खुशहाली और हर्षोल्लास के साथ अपने परिवार के साथ मना सकेंगे। इस दौरान सभी महिलाओं ने मिलकर ऑनलाईन शॉपिंग के बहिष्कार हेतु सामूहिक सहमति भी व्यक्त की।
स्वदेशी अपनाकर देश की अर्थ व्यवस्था को करे मजबूत
इस अवसर पर महिला इकाई की संरक्षक श्रीमती कुंता सोनी एवं सह-सचिव प्रिया त्रिवेदी तथा नमिता कोठारी ने बताया कि प्रतिवर्ष हम दीपावली त्यौहार के दौरान घरों की साज-सजावट के लिए चायना सामगी्रयों की अधिक खरीदी करते हे, जिसमें चायनीज दीपक, लाईट, पटाखे आदि खरीदने से हमारे देष की अर्थव्यवस्था को कमजारे करते है। वर्तमान में देष की अर्थ व्यवस्था कमजोर होकर मंदी की मार व्यापारियों को झेलना पड़ रहीं है, ऐसे में सभी महिलाओं ने यह सामूहिक संकल्प लिया कि वह स्वदेशी सामग्रीयों की खरीदी कर देष की अर्थ व्यवस्था को मजबूत करने के साथ गरीब एवं मध्यम वर्ग के व्यापारियों को भी प्रोत्साहित करेंगी।
यह रहीं उपस्थित
यह मिलन समारोह करीब एक घंटे तक चला। इस दौरान सभी महिलाओं ने दशहरा एवं आगामी त्यौहारों की एक-दूसरे को शुभकामनाएं भी प्रेषित की। इस अवसर पर महिला इकाई की संरक्षक मंजुला शाह, ज्योति रांका, कोषाध्यक्ष मीना टेलर, सह-कोषाध्यक्ष बेला कटलाना, उपाध्यक्ष ओम श्री सेंगर, कल्पना सिसौदिया, शैफाली श्रीमाल, वीणा संघवी, रूचि छाजेड़, कल्पना सकलेचा, सपना संघवी, सुनीता राठौर, भारती राठौर आदि उपस्थित थी।
Tags
jhabua