कांग्रेश के लिए घर घर जाकर भूरिया को जिताने की की अपील | Congress ke liye ghar ghar jakar bhuriya ko jitane ki ki apil

कांग्रेश के लिए घर घर जाकर भूरिया को जिताने की की अपील

कांग्रेश के लिए घर घर जाकर भूरिया को जिताने की की अपील

झाबुआ (मुर्तुजा भाई) - उपचुनाव प्रचार में आज कांग्रेश प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के पक्ष में असंगठित  कामगार कांग्रेश के जिला अध्यक्ष  कादर शेख उपाध्यक्ष मोइनुद्दीन संजय बिलवाल अलीमुद्दीन शेख असंगठित कामगार कांग्रेश की पूरी फोज ने घर घर जाकर हाथ जोड़कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील  की एवं 8 माह के कमलनाथ सरकार की उपलब्धि गिनवाई जैसे  कन्या विवाह को 51 हजार रुपये बुजुर्ग पेंशन होया आवास या पट्टा हो या ऋण  माफी योजना जो आज पूरे जोरों शोर से चल रही है वह इस योजना का लाभ हर वर्ग को बिना भेद भाव से ऋण  माफी कमलनाथ सरकार कर रही है इस प्रकार युवा वर्ग के लिए नौकरी का   पावधान  ऐसी कई कल्याणकारी योजना को आज 15 वर्षों में नहीं आई वह योजना कमलनाथ सरकार ने 8 माह में पूरा करके जमीन पर उतार दिया ऐसी बहुत सी बातें हैं इस प्रकार असंगठित कांग्रेश मतदाताओं के पास जाकर उन्हें कांग्रेस की बात बता रही है एवं झाबुआ  उप चुनाव में कांग्रेश प्रत्याशियों कांतिलाल भूरिया को भारी मतों से विजय बनाने की अपील घर घर जाकर रहे है।

Post a Comment

Previous Post Next Post