रानी काजल माता के किए दर्शन पहाडी सौंदर्यीकरण कार्य का किया निरीक्षण | Rani kajal mata ke kiye darshan

रानी काजल माता के किए दर्शन पहाडी सौंदर्यीकरण कार्य का किया निरीक्षण

रानी काजल माता के किए दर्शन पहाडी सौंदर्यीकरण कार्य का किया निरीक्षण

आलीराजपुर (रफीक कुरैशी) - क्षेत्रीय  विधायक मुकेश पटेल ने शुक्रवार को 4 अक्टूंबर को सोंडवा विकासखंड के दूरस्थ पहाडी अंचल में स्थित क्षेत्र प्रसिद्ध रानी काजल माता मंदिर पहुंचकर माता रानी के दर्शन कर विधिवत पूजा अर्चना के बाद आर्शिवाद मांगा। विधायक पटेल ने इस दौरान वहां पर ग्रामीणों के जन सहयोग से करवाए जा रहे पहुंच मार्ग व पहाडी सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण भी किया। विधायक पटेल ने वहां उपस्थित ग्रामीणों से उनकी समस्याओं की जानकारी भी ली। रानी काजल माता की पहाडी से नर्मदा नदी काफी स्पष्ठ दिखाई दे रही थी। क्योंकि इस वर्ष सरदार सरोवर बांध की संपूर्ण उचाई तक पानी भरा गया है। इस वजह से रानी काजल माता की पहाडी से नदी का बढा हुआ जल स्तर कुछ किमी दूर ही होने से एक विशाल झील का द्रश्य दिखाई दे रहा है। ग्राम आकडिया के अंदर तक पानी आ चूका है इस वजह से वहां के ग्रामीणांे को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड रहा है। वहां के ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से विधायक पटेल को अवगत करवाया। जिस पर विधायक पटेल ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया की वर्तमान में झाबुआ विधानसभा उप चुनाव होने के कारण आलीराजपुर जिले में भी आचार संहिता लगी हुई है आचार संहिता समाप्त होने के बाद ही वे समस्यओं के निराकरण की घोषणा कर उस पर तत्काल कार्रवाई करवाएंगे।

रानी काजल माता पहाडी को किया जाएगा विकसित

रानी काजल माता मथवाड क्षेत्र की प्रसिद्ध माता मंदिर है। जहां पर सैंकडो की संख्या में नवरात्रि के दिनो में श्रद्धालुगण पैदल ही पहाडी चलकर यहां पर पहुंच रहे है। पहाडी मार्ग अत्यधिक सीधी चढाई वाला होने से श्रद्धालुआंे को बहुत कठिनाईयों का सामना करना पड रहा है। ग्रामीणों के द्वारा रानी काजल माता मंदिर पहुंचने के लिए पहाडी मार्ग व सिडीया बनाने की मांग ग्रामीणों के द्वारा विधायक पटेल के समक्ष रखी गई। इस पर विधायक पटेल ने ग्रामीणों को जानकारी दी की मध्यप्रदेश शासन पर्यटन विभाग द्वारा रानी काजल माता पहाडी क्षेत्र को विकसित करने के लिए चयनित किए जाने कार्रवाई कर दी गई है आगामी दिनो में शीघ्र ही रानी काजल माता मंदिर व दूर्गम पहाडी क्षेत्र को विकसित करने की कार्रवाई भी की जाएगी। इस दौरान विधायक पटेल के साथ जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष बापु पटेल, विधायक मीडिया प्रभारी आशुतोष पंचोली, सोंडवा ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष हरदास भाई, कांग्रेस आईटीसेल सोनू वर्मा, खेरवाडा सरपंच दलसिंह भयडिया, मथवाड सरपचं कमला, देवला भाई, अंबु, नानकिया भाई, लालसिंह भाई, सेजा भयडिया आदि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News