समाज सेवी संगठन ने घायल को पहुंचाया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, करवाया प्राथमिक उपचार | Samaj sevi sangathan ne ghayal ko pahuchaya prathmik swashty kendra

समाज सेवी संगठन ने घायल को पहुंचाया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, करवाया प्राथमिक उपचार

समाज सेवी संगठन ने घायल को पहुंचाया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, करवाया प्राथमिक उपचार

झकनावदा (राकेश लछेटा) - बोलासा मार्ग पर हुआ एक हादसा, आपको बता दें पुनीया-सोमला (उम्र- 47) निवासी बीडपाडा (धार) का अपने 2 पहिया वाहन गाड़ी नंबर एमपी 13  जेए 7788   से झकनावदा से बोलासा की और जा रहा था कि बोरीया व धतुरिया के बीच पुनीया-सोमला की दुरघटना हो गई। जिसमें मुनिया सोमला का वाहन रोड से नीचे उतर गया साथ ही पुनिया- सौमला को सिर में गंभीर चोट आई। जिस पर यह घटना एक राहगीर ने उक्त जानकारी  राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रतिनिधि प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमट को दी कि एक राहगीर बोरिया धतुरिया मार्ग पर दुर्घटना का शिकार हो गया है। उक्त जानकारी लगते ही  कुमट ने झकनावदा पुलिस चौकी पर उक्त दुर्घटना की सूचना देते हुए अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे। जहां मौके पर प्रधान आरक्षक हरीराम चौहान व आरक्षक पंकज राजावत सहित आयोग की टीम के गोपाल विश्वकर्मा पहुंचे वहां देखा  की दुर्घटना की वजह का पता नहीं लग पाया। साथ ही पुनिया की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झकनावदा मैं पदस्थ डॉक्टर एम एल चोपड़ा को सूचना दी। व 108 वाहन बुलवाकर उसमें घायल को झकनावदा रेफर किया। जहां घायल की हालत गंभीर होने से प्राथमिक उपचार कर सरदारपुर रेफर किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post