प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी | Pyara saja hai tera dwar bhavani

प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी


छिंदवाड़ा (अमित सोनी) - छिंदवाड़ा शहर में सुंदर सुंदर झांकियां माता रानी की प्रतिमा विराजमान है जोकि आकर्षक का केंद्र बनी हुई है पुराना नागपुर नाका छिन्दवाड़ा व्यापारी मंडल द्वारा विराजी गई माता रानी की सुंदर प्रतिमा जोकि आकर्षण का केंद्र बनी हुई है प्रतिदिन यहां पर माता रानी के श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचकर आयोजन समिति द्वारा बनाई गई झांकी का आनंद ले रहे हैं सभी समिति के सदस्य श्रद्धालु की व्यवस्था में लगे हुए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post