गांधी जयंती पर हुए विविध आयोजन | Gandhi jayanti pr hue vividh ayojan

गांधी जयंती पर हुए विविध आयोजन

गांधी जयंती पर हुए विविध आयोजन

बिछुआ (हेमराज मांडेकर) - बिछुआ में गांधीजी का योगदान सिर्फ देश को आजादी दिलाने तक ही सीमित नहीं था बल्कि उनका पूरा जीवन एक प्रेरणा की तरह था। गांधी जी की शिक्षा जीवन के हर क्षेत्र में प्रसांगिक है उन्होंने मानवता को जीने का तरीका सिखाया, उनके सिद्धांत और विचार पर अगर अमल किया जाए तो दुनिया की बहुत सारी समस्याओं का समाधान आसानी से हो सकता है उक्ताशय के विचार शासकीय महाविद्यालय में आयोजित 150 वी जयंती पर मुख्य अतिथि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रीतम सिंह पटेल ने व्यक्त किए।

गांधी जयंती पर हुए विविध आयोजन

मीडिया प्रभारी निरंजन सिंह राजपूत ने बताया कि कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्यमंत्री कमलनाथ के संबोधन का लाइव प्रसारण विद्यार्थियों को दिखाया गया। मंच पर विराजमान दुलीचंद कुमरे, कैलाश मालवीय, महेश मर्सकोले, रघ्घु मांडेकर, कैलाश यादव ,शकील खान, हेमराज मांडेकर, द्वारपाल मालवीय, देशलाल धुर्वे, सहित समस्त विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए प्राचार्य डॉ आरपी यादव ने गांधीजी के वैशिष्ठ्य का निरूपण किया। द्वारपाल मालवीय ने कहा कि हिंसा के पुजारियों को जब देशभक्त कहा जाता है तो मन को बड़ी पीड़ा होती है। गांधी जी अहिंसा, परोपकार और  मानवता के पुजारी थे । उमेश साहू सहित एन एस एस के विद्यार्थियों ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि साफ-सफाई ईश्वर भक्ति के बराबर है। 


कार्यक्रम का संचालन सायमा सरदेशमुख एवं आभार डॉ पूजा तिवारी ने माना।कार्यक्रम के दौरान डॉ साक्षी सहारे, महेंद्र नागरे, अजीत सिंह गौतम,डॉ नोखेलाल साहू, डॉ नवीन, फरहत हक, डॉ फरहत मंसूरी, मचल सिंह धुर्वे, मोनू मानमोड़े महमूद अली, दीपक खानवे, आकाश साहू एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News