प्रसूति के दौरान जिला शासकीय चरक हॉस्पिटल में हुई महिला की मौत परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
उज्जैन (दीपक शर्मा) - उज्जैन का शासकीय चरक अस्पताल दिन ब दिन लापरवाही और अव्यवस्थाओं के नए आयाम गढ़ता जा रहा है।गुरुवार को शाजापुर जिले से प्रसूति कराने आई महिला की प्रसूति के बाद अचानक तबियत बिगड़ने से मौत हो गई।महिला की मौत के बाद परिजनों ने ड्यूटी स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया।मामला हस्तक्षेप के बाद जिला अस्पताल में महिला का पोस्ट मार्टम कराया गया।
बताया जा रहा है कि शाजापुर जिले के ग्राम करजू निपानिया की रहने वाली 23 वर्षीय महिला लक्ष्मी पति शांतिलाल को परिजन पाँच दिन पहले प्रसूति के लिए उज्जैन के चरक अस्पताल लेकर आए थे।गुरुवार को महिला ने सुबह 11 बजे एक बालक को जन्म दिया।लेकिन कुछ देर बाद प्रसूता महिला की तबियत बिगड़ने लगी जिसके बाद परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात नर्स स्टॉफ को महिला की तबीयत बिगड़ने की ख़बर दी।
परिजनों के अनुसार ड्यूटी स्टाफ ने इलाज में लापरवाही की और बार बार कहने के बाद भी महिला को सही इलाज नहीं दिया।मृतक महिला के परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल के स्टाफ ने उनसे दुर्व्यवहार भी किया।अचानक महिला की मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे।मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस के हस्तक्षेप के बाद परिजनों को समझाया गया और जिला अस्पताल में महिला का पोस्ट मार्टम किया गया।ग़ौरतलब है कि आए दिन शासकीय चरक अस्पताल में मरीज़ों के परिजनों द्वारा ड्यूटी स्टाफ या डॉक्टर्स पर इस तरह की लापरवाही के आरोप लगाए जाते हैं लेकिन प्रशासन की ओर से व्यवस्थाओं के सुधार के नाम पर केवल खानापूर्ति ही कि जाती है
Tags
dhar-nimad