गुजरात मैं पेट्रोल 10.45 रुपया व डीजल 2.83 रुपए सस्ता | Gujrat main petrol 10.45 rupye va diesel 2.83 rupye sasta

गुजरात मैं पेट्रोल 10.45 रुपया व डीजल 2.83 रुपए सस्ता 

मेघनगर से 10 किलोमीटर दूर अनाज गुजरात के पेट्रोल पंप की बिक्री दोगुनी हुई 

मध्य प्रदेश सरकार को प्रतिदिन करोड़ों की राजस्व हानि 

मध्य प्रदेश सरकार ने 5% वेट एवं ₹2 प्रति लीटर अतिरिक्त लगाने से यह स्थिति हुई

गुजरात मैं पेट्रोल 10.45 रुपया व डीजल 2.83 रुपए सस्ता

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - मध्य प्रदेश के मुकाबले गुजरात में पेट्रोल डीजल की दरों में काफी अंतर होने से गुजरात सीमा से लगे  पेट्रोल पंपों पर पिटोल व मेघनगर के चार पेट्रोल पंप मीठालाल आर देसाई महावीर फ्यूल्स मारुति नंदन पंप सूर्य पेट्रोलियम में विगत दिनों से बिक्री आदी हो चुकी है जिससे मध्य प्रदेश सरकार को करोड़ों रुपए की राजस्व हानि हो रही है यही स्थिति झाबुआ अलीराजपुर जिले के सभी पेट्रोल पंप की है क्योंकि गुजरात में 10.45 रुपया प्रति लीटर पेट्रोल व 2.83 रुपया प्रति लीटर डीजल सस्ता है नगर से 10 किलोमीटर अनास गुजरात के पेट्रोल पंप की बिक्री दोगुनी हो चुकी है वहां पर मध्य प्रदेश से डीजल पेट्रोल भरवाने की लंबी कतार दिखने लगी है मध्यप्रदेश शासन द्वारा डीजल पेट्रोल पर 5% टैक्स एवं ₹2 प्रति लीटर अतिरिक्त टैक्स लगाया गया जबकि पड़ोसी राज्य में उक्त दोनों टैक्स नहीं लगाया है पंप मालिकों का कहना है कि लंबी दूरी पर चलने वाली गाड़ियां गुजरात से ही डीजल भर आती है पेट्रोल पंप आदि बिक्री होने से पंप मालिकों के साथ-साथ मध्य प्रदेश सरकार को भी करोड़ों रुपए की राजस्व हानि हो रही है वही उक्त वृद्धि से वाहन मालिकों की सरकार ने कमर तोड़ दिए
पिछले दिनों मध्य प्रदेश गुजरात के रेट

मध्य प्रदेश- पेट्रोल 82.39, डीजल 73.68
गुजरात -पेट्रोल 71.94 , डीजल  70.85
दोनों का अंतर- पेट्रोल 10.45, डीजल 2.83

Post a Comment

0 Comments