कपास व्यापारियों ने दी अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी | Kapas vyapariyo ne di anishchitkalin hadtal

कपास व्यापारियों ने दी अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी

धामनोद (मुकेश सोडानी) - मध्यांचल कॉटन जिनर्स एंड ट्रेडर्स एसोसिएशन संपूर्ण मध्य प्रदेश में कॉटन उद्योग की एसोसिएशन होकर कपास उद्योग तथा कृषको के हितों का ध्यान रखती है विगत दिवस एक निजी होटल में दशहरा मिलन समारोह रखा गया जिसमे संपूर्ण मध्य प्रदेश कृषि उपज मंडी के रतलाम, कुक्षी ,अंजड़, बड़वाह, खरगोन,करही, सेंधवा, खेतिया ,पानसेमल ,भीकनगांव ,सिंघाना, खंडवा ,धामनोद ,मनावर ,गंधवानी, बाकानेर ,सनावद से सैकड़ों व्यापारियों उद्योगपतियों ने शामिल हुए एसोसिएशन द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की विगत वर्ष में कपास पर टैक्स कम करने का मध्यप्रदेश शासन एवं कृषि  मंत्री से आग्रह किया गया था जिस पर मध्य प्रदेश सरकार एवं कृषि मंत्री द्वारा व्यापारियों के हित में अभी तक कोई निर्णय नहीं लेने के कारण एवं व्यापारियों की उपेक्षा करने के कारण कॉटन एसोसिएशन द्वारा दिनांक 18,10 ,2019 से अनिश्चितकालीन हड़ताल कर  मंडी नीलामी कार्य में भाग नही लेकर खरीदी बंद कर देंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी ।धामनोद कॉटन एसोसिएशन के सचिव विजय मंगल बालाजी ने बताया कि दिनांक 11 अक्टूबर 19  शुक्रवार को मंडी सचिव ,प्रभारी भार शाधक तहसीलदार अजमेर सिंह गोड़ एवं एसडीएम सत्यनारायण दरों धामनोद कॉटन   एसोसिएशन  द्वारा  ज्ञापन दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments