प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान कैम्प
कालीबावड़ी (पवन प्रजापत) - डिजीटल इंडिया के अंर्तगर्त कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों को सीएससी ई-गवर्नेन्स जिला धार के आदेश अनुसार शासकीय हाई स्कूल/हायर सेकंडरी स्कूलो में प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता के लिये कैम्प लगाकर छात्रों को डिजिटल साक्षर किये जाने के निर्देश दिए गए है, उक्त कायर्क्रम के अंर्तगर्त ग्राम पंचायत कलीबावडी के हायर सेकंडरी स्कूल कालीबावड़ी में सीएससी संचालक ममता चौहान द्वारा छात्रों को डिजिटल साक्षर बनाने के लिये केम्प का आयोजन किया गया है, जिसमे विद्यार्थियों को डिजिटल साक्षरता का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, उपरोक्त कार्यक्रम के संचालन के लिये सीएससी संचालक द्वारा संस्था प्राचार्य श्री सत्यनारायण सूर्यवंसी जी एवं संस्था प्रभारी श्रीमती गिरजा ठाकुर से अनुमति उपरांत केम्प का आयोजन किया गया है, उक्त केम्प में प्रति पंचायत 350 छात्रों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है, प्रशिक्षण के माध्यम से छात्रों को दैनिक जीवन मे कंप्यूटर के उपयोग एवम महत्व के बारे में जानकारी देकर, इंटरनेट, ईमेल, एनराइड मोबाइल का उपयोग, सभी छात्रों के बैंक खाते खुलवाकर आधार से लिंक करवांना एवम डिजिटल इंडिया से जुड़ी सभी सेवाओ के उपयोग करने के सम्बंध में जानकारी दी जाएगी, जिसमे मुख्यरूप से आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम, से लेंन देन करना, भीम एप्स का उपयोग करना सिखाया जाएगा जिससे कैसलैस इंडिया की योजनाओं का क्रियावान किया जा सके| नेटबैंकिंग, यूपीआई, यूएसएसडी, से ट्राजेक्सन करने की प्रकिया से समझाकर दैनिक जीवन मे इसका उपयोग करने का प्रशिक्षण दिया जाना है, साथ ही इंटरनेट के माध्यम से बिजली बिल, इंश्योरेंस, टिकट बुकिंग, प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी, तथा दैनिक जीवन मे उपयोग आने वाली सेवाओ के बारे में बताया जाएगा|उक्त केम्प के आयोजन से क्षेत्र के आसपास के ग्रामो से आनेवाले छात्र/छात्रोंओ को कंप्यूटर शिक्षा के साथ साथ डिजिटल इंडिया के महत्पूर्ण कार्यो से अवगत कराया जायेगा ताकि भविष्य में छात्रों द्वारा कंप्यूटर ओर इंटरनेट का उपयोग किया जा सके| शासन के द्वारा डिजिटल क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों से ग्रामीण क्षेत्रो के विकास को गति मिलेगी, जिससे डिजिटल इंडिया का सपना पूरा होने में विद्यार्थी वर्ग की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी| सीएससी संचालक ममता चौहान द्वारा स्कूल परिवार का प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल शिक्षा के लिए छात्रों में जागरूकता लाने के लिये किये गए प्रयास के लिये आभार व्यक्त किया हैं|।
Tags
dhar-nimad