पीपलखेड़ा आश्रम में बच्चों को फिट इंडिया का दिया संदेश
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - श्री आनंद वात्सल्य आश्रम पीपलखेड़ा में बच्चों के बीच भाजयुमो जिला मंत्री संजय सोनी सादगी पूर्ण रूप से छात्रों को महात्मा गांधीजी की 150 वी जन्म जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए सिंगल यूस प्लास्टिक प्रतिबंध एवं फिट इंडिया अभियान का संकल्प दिलाया । समाज मे जन जागृति फैलाने का आग्रह किया।
उपस्थित सभी बच्चों ने जय श्री राम, भारत माता की जय ,घोष किया तथा फल एवं मिष्ठान वितरण का साथ में आनंद लिया।
बच्चों के लिए ईश्वर से उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रार्थना की।संजय सोनी के अलावा प्रमुख रूप से नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय वैष्णव, देवेन्द्र पटेल,मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र रघुवंशी, प्रकाश धाकड़, कृपाराम मुकाती, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणेश जायसवाल, लाखन चौधरी, सुभाष जायसवाल, अनूप मीना, अर्जुन धाकड़, कुंदन पवार, राजेश चौधरी वकील साब, राम बिरला,अमृत रघुवंशी, शुभम् पाराशर,प्रेम मंडलोई, मुकेश पटेल, गोलू वर्मा सहित आदि पीपलखेड़ा आश्रम में बच्चों के साथ इंडिया एवं पॉलिथीन उपयोग नहीं करेंगे उस का संकल्प लिया।
उक्त जानकारी शुभम पाराशर ने दी।
Tags
dhar-nimad