पवन नाहर प्रदेश अध्यक्ष, राजकुमार हरण प्रदेश महासचिव व अखिलेश कांठेड़ बने आइजा के प्रदेश कोषाध्यक्ष
झाबुआ (मुर्तुजा भाई पिटोलवाला) - आल इंडिया जैन जनर्लिस्ट एसोसिएशन (आईजा ) के राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष हार्दिकजी हुंडिया और राष्ट्रीय मंत्री महावीर श्रीश्रीमाल ने आईजा के प्रदेश मंत्री प्रदीप जैन की सहमति से थांदला के पवन नाहर ( चीफ एडिटर पीएन वॉइस न्यूज पोर्टल, जिला ब्यूरों समर्थ सहारा, दोपहर न्यूज) को आईजा मध्यप्रदेश अध्यक्ष, जावरा के राजकुमार हरण (जनमत नजर रतलाम जिला ब्यूरो चीफ) को प्रदेश महासचिव तथा रतलाम के अखिलेश कांठेड को प्रदेश कोषाध्यक्ष मनोनीत किया है। विगत दिनों विरार के अगाशी तीर्थ पर हुए राष्ट्रीय अधिवेशन में आपके कार्य सराहनीय रहै एवं सभी को साथ लेकर चलने की कार्यशैली, ओजस्वी वाणी, विचारशील जज्बा सभी आईजा मित्र परिवार के लिये प्रेरणादायी रहे है। राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष हार्दिकजी हुंडिया ने योग्यता के आधार पर मध्यप्रदेश की कमान उक्त विचारशील युवा पत्रकारों को देने में अपनी सहमति प्रदान की है। उनके साथ ही समस्त राष्ट्रीय कार्यकारिणी, मध्यप्रदेश आईजा साथियों व इष्ट मित्रों ने सभी को बधाई देते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
Tags
jhabua