धर्म ज्वाला में मिटा अहंकार, धू-धू कर जला दशनान, हजारों की तादाद में पहुंचे लोग रावण दहन देखने
राणापुर (ललित बंधवार) - दशहरा मैदान पर 41 फिट रावण के पुतले का दहन किया गया। नगर परिषद द्वारा 41 फीट ऊंचे तथा आकर्षक साज-सज्जा से युक्त रावण का निर्माण किया गया था। इसे देखने नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग दशहरा मैदान पहुंचे। दशहरा मैदान में आकर्षक आतिशबाजी की गई। जाे करीब 1 घण्टे तक जारी रही। जिसका लोगों ने इसका आनंद लिया। उसके बाद जल प्रदाय के प्रभारी कांतिलाल परमार व निर्माण शाखा के प्रभारी बाबुसिंह गरवाल ने रावण का पुतले का दहन किया। करीब 6 बजकर 20 मिनट पर रावण का पुतला दहन किया गया। हजारों लोगों की उपस्थिति में रावण का दहन हुआ। सुरक्षा व्यवस्था के लिए कड़े इंतजाम प्रशासन की ओर से किए गए थे। मैदान के चारों और रस्सी से घेराबंदी की गई थी, ताकि लाेग पुतले के करीब न जा सकें। रावण दहन के बाद लाेंगाें ने एक-दूसरे काे शुभकामनाएं दी। तहसीलदार रवींद्रसिंह चौहान, नगर परिषद के सीएमआे कमलेश गाेले, थाना प्रभारी कैलाश चौहान, नगर परिषद के कर्मचारी जालुसिंह वसुनिया, बाबूसिंह गरवाल, अर्पित हटीला, चिमन माली, शहीद मकरानी कर्मचारीगण, जनप्रतिनिधि पत्रकारगण माैजुद थे।