परिजन ने लगाए लापरवाही के आरोप, महिला की मौत
थांदला (कादर शेख) - थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खाकरखेड़ी से थांदला, दशहरा मेला देखने जा रही गुलाबी पति रमेश उम्र 25 निवासी खाकरखेड़ी भगोर की मोटरसाइकिल से जाते वक्त चक्कर आने की वजह से सड़क पर गिरी परिजन द्वारा दुर्घटनाग्रस्त पीड़ित को थांदला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। जहाँ डॉक्टर नहीं होने के कारण घंटों दुर्घटना में घायल महिला परेशान होती रही जिसके बाद मेघनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाते वक्त पीड़िता महिला की मौत। परिजनों ने थांदला स्वास्थ्य विभाग पर डॉक्टर ना होने के लगाए आरोप। मेघनगर पुलिस ने मामला जीरो पर कायमी कर थांदला थाने पर भेजा।
Tags
jhabua